हल्द्वानी में हाई-टेक नकल गैंग गिरफ्तार, IT एक्सपर्ट से लेकर सॉल्वर तक शामिल..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, नैनीताल :
उत्तराखण्ड में नकल मुक्त परीक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। SSP प्रह्लाद नारायण मीणा के नेतृत्व में हल्द्वानी के एक होटल में दबिश देकर नकल करवाने वाले हाई-टेक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में गैंग लीडर समेत कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

यह गिरोह एसएससी जैसी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी कर रहा था। गैंग का नेटवर्क उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक फैला हुआ है और इसमें IT एक्सपर्ट, सॉल्वर, और डिजिटल उपकरणों की सहायता लेने वाले शातिर अपराधी शामिल हैं।

होटल जलविक, टीपीनगर, हल्द्वानी में चल रहा था ऑपरेशन,2 लैपटॉप, 11 मोबाइल, डोंगल, नकदी व चेक बरामद

Anydesk, Ammy Admin जैसे रिमोट टूल्स से ऑनलाइन नकल को अंजाम दिया जाता था। 4 से 5 लाख रुपये में पास कराने का सौदा होता था।
देहरादून निवासी से डिजिटल लाइब्रेरी लीज पर लेकर साजिश होती थी।पकड़े गए शातिर
आरोपी बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हाथरस, हरिद्वार व हरियाणा से हैं।

गिरफ्तारी से पहले कर रहे थे SSC परीक्षा की तैयारी में सेंध..

इस शातिर गिरोह का मकसद SSC परीक्षा में छात्रों को सॉल्वर के ज़रिए पास कराना था।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विशेष सॉफ्टवेयर और रिमोट एक्सेस टूल्स का प्रयोग कर कैंडिडेट के कंप्यूटर पर दूर से नियंत्रण कर लेते थे और सॉल्वर द्वारा पेपर हल करवाते थे।

SSP नैनीताल प्रह्लाद मीणा ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम को ₹2,500 का नकद इनाम देने की घोषणा की। साथ ही यह मैसेज भी दिया कि उत्तराखण्ड में परीक्षा तंत्र को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Breaking News