हाई कोर्ट : अब खुलेंगे नए रूट, पहाड़ों की शान केमू में खुशी की लहर_देखिए वीडियो..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं की सबसे पुरानी मोटर कंपनी जिसकी नीव ब्रिटिश काल के इजेडा फोंसिका द्वारा रखी गई थी। द कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड जो पिछले 75 वर्षों से कुमाऊं के दूरस्थ स्थानों पर यात्रियों को अपनी सेवाएं दे रहा है। वर्ष 2015 से बंद पड़ी रूटों के लिए हाई कोर्ट में न्यायिक लड़ाई लड़ रहा था जिस पर मंगलवार को हाई कोर्ट ने अपने निर्णय में तमाम बंद पडे रूट खोल दिए जाने के आदेश के बाद केमू बस संचालकों व मोटर मालिकों में खुशी की लहर है।

अध्यक्ष सुरेश डसीला व अन्य द्वारा काठगोदाम स्थित कार्यालय में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।

Breaking News