हल्द्वानी : युवक ने गौला पुल से कूद कर दी जान ? पुलिस तहकीकात में जुटी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – काठगोदाम से बड़ी खबर आ रही है यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौला पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से निकलकर युवक को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है।

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान हल्द्वानी के बनभूलपुरा में तेराह बीघा मलिक बगीचा इंद्रानगर निवासी मोहम्मद गुफरान 19 वर्ष के नाम से हुई है।

युवक ने जान क्यों दी अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है वहीं आत्महत्या के कारणों की जांच पुलिस कर रही है। काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आत्महत्या के कारणों के संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Breaking News