हल्द्वानी : ग्रामीणों ने जल भराव की समस्या को लेकर सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। किसान नेता बलबीर सिंह रावत के नैतृत्व मे नेशनल हाईवे की मनमानी के खिलाफ तीनपानी बरेली रोड की आबादी पर जल भराव की समस्या को लेकर सांसद अजय भट्ट से 12 दिनो से धरने पर बैठे ग्रामीणो का एक प्रतिनिधि मडंल मिला और ज्ञापन सौंपा।

जल्द ही गम्भीर समस्या का समाधान करने का आश्वासन। साथ ही नेशनल हाईवे के जिम्मेदार अधिकारीयो को जल्द से जल्द गम्भीर समस्या को हल करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल मे बलबीर रावत के अलावा दयाकृष्ण, कमलापति, हरीश रावत, कुशल मेहता, हरीश चौदसी, नारायण सिह, मनोज रावत हरीश काडपाल, निखिल तारा चदौला, सुरेश जोशी, प्रीति रावत, देवकी राठौर, नीमा परिहार, लीला तुलसी, हेमा, हेमन्ती, मीरा चौदसी आदि लोग मौजूद रहे।

धरने पर बैठे लोगो का कहना है कि जब तक पूरी तरह धरातल पर समस्या का समाधान नही होगा तब तक धरना जारी रहेगा।

Breaking News