हल्द्वानी : ये रामलीला होगी खास-पूर्व सैनिक, छोटे बच्चे और महिलाएं होंगी कलाकार_देखिए_वीडियो..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर के ब्लॉक स्थित रामलीला कमेटी इस बार कुछ नया करने जा रही है। यहां वर्ष 2009 से रामलीला का मंचन किया जा रहा है लेकिन इस बार की रामलीला कुछ खास होगी। कमेटी के संस्थापक मुकेश जोशी ने बताया कि, इस वर्ष प्रथम शारदीय नवरात्र 3अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा।

इस रामलीला की खास बात यह है कि अबकी बार रावण मेघनाद कुम्भकरण आदि पात्रों में छोटे बच्चे, पूर्व सैनिक और महिलाएं नजर आएंगे। बहरहाल इन दिनों तालीम चल रही है और सभी इस रामलीला को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

Breaking News