रिपोर्टर – सैफ अली सिद्दीकी
हल्द्वानी। निरंतरता और एकाग्रता से ही मुकाम हासिल होता है। यह कहना है हल्द्वानी प्रेमपुर लोशज्ञानी के रहने वाले सूरज कुमार का जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता पाई है और लोक सेवा आयोग देहरादून की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में पास कर चयनित हुए हैं।
सूरज ने हाई स्कूल वर्ष 2012 में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल हल्द्वानी और इंटरमीडिएट वर्ष 2014 में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज हल्द्वानी से किया। उन्होंने बीए 2017 और एमए वर्ष 2019 में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से किया। फिर उन्होंने नेट वर्ष 2019 और नेट जेआरएफ की परीक्षा 2020 में पास की। फिर उन्होंने बताया कि वह प्रो. जय श्री भंडारी के सानिध्य में कुमाऊं यूनिवर्सिटी से हिंदी में पीएचडी कर रहे हैं।
सूरज के शोध का विषय “समवृक्ष देनीपुरी के रेखा चित्रों में लोक संवेदना का स्वरूप” है। उन्होंने शैलेश मटियानी के कहानियों में आंशलिकता का यथार्थ बोध पर काफी शोध किया है। सूरज कुमार का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में हुआ है। उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।