हल्द्वानी :समाजसेवियों ने कराया लावारिस लाशों का दाह संस्कार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज समाजसेवी हेमंत गोनिया संतोष बल्यूटिया, अमित रस्तोगी हरिश्चंद्र जोशी, वंश गोनिया के सहयोग से रानी बाग इलेक्ट्रिक मशीन रानी बाग हल्द्वानी में समस्त दाह संस्कार के समान के साथ पुरुष लावारिस का दाह संस्कार किया गया। समाज सेवी हेमंत गुनिया ने बताया लावारिस पुरुष की आत्मा ना भटके समाजसेवियों ने डेढ़ साल में अब तक 196 लावारिस लाशों का दाह संस्कार कर दिया है। पूर्व से लेकर अब तक अनगिनत लावारिस शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं उन्होंने बताया कि समाज का हर वर्ग मदद व सहयोग कर सकता हैं हमें तो पैसा नहीं दाह संस्कार का सामान चाहिए व लकड़ी चाहिए। एंबुलेंस का किराया चाहिए और आप लोग पुण्य के भागीदार बने समाज हित पर यही सच्ची मानवता है उन्होंने अपना नंबर जारी करते हुए बताया कि 9897213226 है इस पर आप संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह अज्ञात की उम्र 35 साल लावारिस को 3 दिन के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी के मोर्चरी हाउस पर रखा गया था उसके परिजन नहीं मिलने पर आज इसका पंचनामा भरकर दाह संस्कार कराया गया है।

Breaking News