Haldwani – शेरनाले के उफान में पलटी स्कार्पियो, पुलिस ने बचाई खतरे में फंसे 10 लोगों की जान ..Video

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : हल्द्वानी : प्रदेश में मानसून का सीजन इस वक़्त अपने चारम पर है। पहाड़ से मैदान तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है कि सावधानी बरतें रिस्क ना लें ।

बढ़ते जल स्तर से दूर रहें। लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं। ऐसा ही नज़ारा सोमवार रविवार की दरमियानी रात हल्द्वानी में देखने को मिला शेरनाले के तेज बहाव में वाहन पलट गया। मौके पुलिस के जवानों खतरे वाले रेस्क्यू को अंजाम देते हुए वाहन में सवार 10 लोगों की जान बचाई। और गनीमत रही कि एक भीषण हादसा टल गया।


मानवता, तत्परता और साहस की मिसाल बनी चोरगलिया पुलिस ने बीती रात एक बड़े हादसे को टालते हुए 10 यात्रियों की जान बचाई। यह हादसा उस समय हुआ जब भारी बारिश के कारण शेरनाला क्षेत्र में अचानक पानी का बहाव तेज़ हो गया और एक स्कॉर्पियो वाहन पानी के तेज बहाव में बहकर पलट गया।

देर रात लगभग 12:30 बजे, स्कार्पियो वाहन संख्या UK18 F 2000 जिसमें 10 यात्री सवार थे, शेरनाला नाले को पार कर रहा था। यात्रियों ने बताया कि वे जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे थे। चोरगलिया जंगल क्षेत्र से गुजरते समय नाले में हल्का बहाव दिखाई दिया, लेकिन जैसे ही वाहन ने उसे पार करने की कोशिश की, पानी का बहाव अचानक खतरनाक रूप से तेज हो गया और वाहन बहकर पलट गया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुँची। भारी अंधेरे, बारिश और पानी के बहाव के बावजूद पुलिस ने बिना समय गंवाए सभी 10 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू किए गए यात्रियों के नाम-सभी यात्री जनपद पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) निवासी हैं।

  1. अमन कश्यप
  2. चालक राहुल कश्यप
  3. टीटू दिवाकर
  4. मनीष लोधी
  5. रमेश चन्द्र
  6. चन्द्र सैन
  7. अंकित कटियार
  8. करन लोधी
  9. रोहित कश्यप
  10. अभिमन्यु

बचाव के बाद यात्रियों ने पुलिस को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि अगर पुलिस समय पर नहीं आती तो शायद उनकी जान बचना मुश्किल था। उन्होंने कहा “हमें नया जीवन मिला है, पुलिस टीम को हम दिल से धन्यवाद कहते हैं।”

रेस्क्यू टीम में शामिल रहे – थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी,हेड कांस्टेबल, जगदीश सिंह,कांस्टेबलअकुंश चन्याल, मोहम्मद नाजिर,चालक दिनेश लाल,होमगार्ड दिनेश सिंह।

रेस्क्यू के बाद सभी यात्रियों की स्थिति स्थिर पाई गई। पुलिस ने उनके परिजनों को तत्काल फोन के माध्यम से सूचित किया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम के इस साहसिक कार्य की तत्परता, समझदारी और सेवा भावना के लिए खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा, “यह उदाहरण दर्शाता है कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था के लिए बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव तत्पर है।”

बरसात का मौसम – सावधानी है जरूरी

नैनीताल पुलिस की अपील –

नदी-नालों से दूरी बनाए रखें – बहाव वाले क्षेत्रों में वाहन ले जाने से बचें – रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचें
मौसम की जानकारी लेकर ही सफर करें।

आपका जीवन अनमोल है – सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

Breaking News