हल्द्वानी : सेल्फ रिलायंस इनशिएटिव संस्था ने एच एन इंटर कॉलेज में पौधारोपण किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी।आज सेल्फ रिलायंस इनशियेटिव संस्था द्वारा एच. एन. इंटर कालेज रामपुर रोड में पौधारोपण किया गया।

जिसमें कालेज प्राध्यापक बी.सामंत, बलराम, मिथुन जायसवाल, रीम्पी बिष्ट, मीमांशा आर्या, शैलेन्द्र दानू, मुकेश कोहली, अक्षत पाठक, व स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

संस्थाध्यक्ष तनुजा जोशी ने छात्रों को पेड़ों का महत्व व उनके संरक्षण के लिए जानकारी दी। तथा सुरक्षित भविष्य हेतु बच्चों को पेड़ लगाने का आग्रह किया।

Breaking News