हल्द्वानी : साथी संगठन का स्वच्छता के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज रविवार को साथी संगठन द्वारा चंबलपुल स्थित अटल पार्क में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पहले शारीरिक वार्मिंग के लिए पार्क के चारों ओर कई चक्कर लगाए। और भीम सिंह वैद्य द्वारा हल्का व्यायाम कराया गया। फिर पार्क के किनारों से खरपतवार उखाड़ी गई। और पार्क में विखरा (अवशिष्ट) खाद्य सामग्री के रैपर आदि इकठ्ठा कर यथास्थान गड्ढे में जैविक खाद के लिए दबाए गए।

इसके बाद अटल पार्क की शाखा अध्यक्ष रमा रौतेला ने अपने घर से चाय, बिस्कुट लाकर सदस्यों को जलपान करवाया, वहीं आनन्द सिंह ठठोला ने मिष्ठान वितरण किया।
अंत में राष्ट्र गान से पूर्व अध्यक्ष ने अपने समापन संबोधन में अगले रविवार 25 अगस्त को साथी संगठन का साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत राजेन्द्र नगर स्थित बाल शवदाह गृह में पुष्प पौधारोपण का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

इस दौरान रमा रौतेला, विरेन्द्र भाकुनी, राजेन्द्र बोरा, आनंद भाकुनी, जगदीश खोलिया, मंगत गुप्ता, भीम सिंह वैद्य, सुरेंद्र बिष्ट, एलडी पाण्डेय, भगवंत राना, डीडी शर्मा, एमएस मेहरा, लक्ष्मण सिंह गौनिया, आनन्द सिंह रावत, आनन्द सिंह ठठोला उपस्थित रहे।

Breaking News