हल्द्वानी : साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने बांटी खाद्य सामग्री

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने जय शारदा जन कल्याण समिति के प्रकल्प सेवालय को साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने चावल, आटा, काले चने, रिफाइंड तेल, दुध पावडर, राजमा, न्यूर्टिला, पोहा, चायपत्ती, चीनी, फिनाइल, सर्फ, वेशन, फिनाइल सहित रोज मर्रा की जरूरत की सारी सामग्री भेंट की अध्यक्ष नीमा विष्ट संचालक रोहित जोशी ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष दया विनवाल, सचिव हेमा, मेलकानी, कोषाध्यक्ष गीता कार्की, लीला मनराल, रमेश चन्द्र, हेमा चिलवाल, गीता पन्त, कंचन शर्मा, दीपा जोशी आदि सभी का सहयोग रहा। इस अवसर पार्वती किरोला, ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

Breaking News