हल्द्वानी पुलिस ने लिफाफा गैंग के सरगना समेत तीन को दबोचा, अनोखी तरकीब से करते थे लूट..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास हाल ही में हुई लूट की घटना का नैनीताल पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक शातिर लिफाफा गैंगका पर्दाफाश किया है। गैंग के सरगना सहित तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से लूट की गई नकदी, बैग, वाहन और कुछ संदिग्ध लिफाफे भी बरामद किए गए हैं।

जानिए पूरी घटना

01 जुलाई को छेदा लाल पुत्र स्व. बलदेव प्रसाद निवासी पीलीभीत, उत्तर प्रदेश ने थाना हल्द्वानी में तहरीर दी थी कि अज्ञात कार सवार व्यक्तियों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में एफआईआर संख्या 208/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल घटना के खुलासे के आदेश दिए। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चन्द्र,क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी और कोतवाल हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण की मदद से आरोपियों का पता लगाया और उसी दिन मुक्त विश्वविद्यालय के पास जंगल क्षेत्र से तीनों अभियुक्तों को वाहन समेत दबोच लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

राम कृपाल पुत्र रामांतार (39 वर्ष) – निवासी गदियाना, थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश (गैंग लीडर)

संतराम पुत्र तुलसी राम (28 वर्ष) – निवासी ग्राम नाचोला, थाना निगोही, शाहजहांपुर

श्रीनाथ उर्फ चीराम पुत्र राम गोपाल (66 वर्ष) निवासी गदियाना, थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर

बरामद सामान

नकदी ₹6740,नीले रंग का “DIESELI ब्रांड का कपड़ों से भरा बैग,कार संख्या UP 32LN 2205,कई संदिग्ध लिफाफे, जो लूट की कार्यप्रणाली में प्रयुक्त होते थे।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यात्रियों को कार में बैठाकर नकली चेकिंग का डर दिखाते हैं। फिर चालाकी से उनके पैसे लिफाफों में डलवाते हैं और मौका देखकर असली लिफाफा बदल देते हैं। कई बार विरोध करने पर लूट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। पीड़ित छेदा लाल ने जब चालाकी समझी तो इन अपराधियों ने जबरन उनका बैग छीनकर फरार होने की कोशिश की।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने पूरी पुलिस टीम को ₹2500 के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।

हल्द्वानी पुलिस की तत्परता, सूझबूझ और तकनीकी सक्षमता की बदौलत एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो न केवल हल्द्वानी बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी वारदात को अंजाम दे सकते थे। इस गिरफ्तारी से भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।

Breaking News