हल्द्वानी। हल्द्वानी 29 जुलाई 2024 को मूलनिवासी संघ की एक सभा दमुआढूँगा स्थित अम्बेडकर स्कूल में हुई। जिसकी अध्यक्षता सुन्दरलाल बौद्ध ने की संचालन एडवोकेट गंगा प्रसाद ने किया।
सभा का मुख्य उद्देश्य था। कि भाजपा द्वारा 25 जून को प्रत्येक वर्ष संविधान हत्या दिवस मानाने का जो निर्णय लिया है। उसका विरोध करना तथा मेयर की सीट को आरक्षित करवाने की मांग करने के लिए किस तरह से आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाये। सभी वक्ताओं द्वारा एक स्वर में कहा गया कि सभी अम्बेडकरवादी संगठनों को साथ लेकर संविधान के साथ हत्या जैसा शब्द जोड़ने का भव्य तरीके से धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जाये।
और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाये। क्यूंकि अगर 25 जून 1975 को संविधान की हत्या हो गई थी तो 1975 के बाद से सत्ता में बैठे हुए जनप्रतिनिधि लोगों ने लोकसभा, विधानसभा आदि में किस संविधान की शपथ ली जाती है। 400 पार का नारा संविधान को बदलने के लिए ही था तो अगर 400 से अधिक सीटें आ जाती तब तो भाजपा सरकार बहुजनों के सारे अधिकार ही खत्म कर देती।
2014 के बाद से भाजपा ने जिस तरह से संविधान को ताक में रखकर आंदोलनकारियों और विपक्ष को कुचलने का तथा सी बी आई का प्रयोग करके दूसरे की सरकार को तोड़कर अपनी सरकार बनाने और चंदा वसूलने का जो कार्य किया है वो किसी से छुपा नहीं है। सभा में निर्णय लिया गया कि 4 अगस्त को शनिवार वाले दिन बुद्ध पार्क में 11 बजे से धरना दिया जाएगा। और ज्ञापन भेजा जायेगा।
सभा में श्रीमती नीरू कपूर, सुंदरलाल बौद्ध, गंगा प्रसाद, जी आर टम्टा, नफीस अहमद खान, विनोद कुमार, दीपक चनियाल, सिराज अहमद, हरीश लोधी, बालकिशन राम, मोहन लाल आर्य, राजेंद्र कुटियाल, गजेंद्र पाल सिंह, फकीर राम, मोहन लाल, फ़कीर चंद्र, सुरेश चंद्र, मनोज कुमार, शंकर कोहली, किशोरी लाल, संजय बघढ़वाल, कैलाश चंद्र, हरीश चंद्र टम्टा, देवेंद्र कुमार, त्रिभुवन आदि लोग थे।