हल्द्वानी-नैनीताल जिले में इतने प्रतिशत हुआ मतदान,देखें फाइनल आंकड़े

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड – नैनीताल जिले में शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जिले में कुल 71.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के बाद, जिले की 402 पोलिंग पार्टियां सकुशल वापिस लौट आईं, और सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा मतपेटियां एवं अन्य सामग्री रिसीव कर स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया।

जिले के 7 निकायों में मतदान का प्रतिशत –

हल्द्वानी – 65.32%
नैनीताल – 55.69%
भवाली – 71.04%
भीमताल – 69.62%
रामनगर – 71.11%
कालाढूंगी – 82.39%
लालकुआं – 83.12%

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अनन्तिम सूची के अनुसार, प्रदेश में कुल मतदान प्रतिशत 65.03% रहा है, हालांकि यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। जनपदवार आंकड़ों में रुद्रप्रयाग जिले ने सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया, जो कि 71.15% रहा।

निकाय चुनाव में राज्य के विभिन्न जिलों में मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी ज़िम्मेदारी निभाई है। प्रदेश भर में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जिसके चलते वोटिंग प्रतिशत में भी इजाफा हुआ है। नवीनतम मतदान डेटा के अनुसार जिलेवार पोलिंग के अनन्तिम आंकड़े जारी किये गए हैं।

Breaking News