हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी द्वारा आज केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 व कक्षा 12 की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वोत्तम देने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये गए। स्कूल परिसर में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डा दीपक जोशी, प्रधानाचार्य डॉ प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, एस सी मिश्रा के साथ-साथ उपस्थित अभिभावकों के द्वारा दीप प्रज्जवलित करने के साथ हुआ। दिया हितान्शी, यशस्वी, नियति, मान्यता, अर्पिता व आरवी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डा दीपक जोशी ने छात्रों को बताया कि एक अभिभावक तथा एक शिक्षक हमेशा ही अपनी जिम्मेदारी को पूरे प्रयास के साथ हमेशा से ही निभाता रहा है लेकिन छात्रों को जरुरत है कि वो उनके अनुभव व मार्गदर्शन का उपयोग करते हुए स्वयं को इस लायक बनाने का प्रयास करे कि बिना उनकी उपस्थिति के भी अपने कैरियर की राह पर सपाट दौड़ लगा सकें। प्रधानाचार्य डॉ प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने छात्रों को स्मार्ट वर्क करने तथा तकनीकी का सही से इस्तेमाल करने की हिदायत दी। ताकि भविष्य में कभी भी अगर पीछे मुड़कर देखें तो कोइ मलाल नहीं रह जाये।
अभिभावक भुवन चन्द्र सती ने कहा कि अपने बच्चों की उपलब्धि के लिए किसी पुरस्कार को प्राप्त करना अपने आप में किसी भी माता-पिता के लिए बड़ी प्रसन्नता का अवसर होता है। उन्होंने स्कूल द्वारा बच्चों और उनके माता-पिता को दिए गए सम्मान के प्रति आभार जताया। अकेडमिक कोर्डिनेटर बी बी जोशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अभिभावकों को आश्वस्त किया कि सिंथिया स्कूल अनुशासन को अपनी पहली प्राथमिकता के तौर पर हमेशा से ही लेता रहा है। और इस के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगा।
पुरस्कृत छात्रों में उनकी मेरिट के क्रम में कक्षा 12 के लिए दिव्यांश कांडपाल, हर्षित भट्ट, ललित बजवाल, महक कांडपाल, भूमिका जोशी, काव्या पन्त, आशीष यादव, मेघना परगाई, प्रिय पाण्डेय, कमलेश गिरी गोस्वामी, हार्दिक परगाई को ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार कक्षा 10 के लिए मेरिट क्रम में दृष्टि पन्त, अनिषा कोरंगा, राशी पाण्डेय, रश्मि खुलबे, वंशिका चौधरी, अवंतिका शुक्ला, मानसी भट्ट, सृष्टि सती, सौरभ पन्त, आदित्य सिंह मलवाल, नव्या उपाध्याय, ऋचा पंचुली, वरुण कुमार, हर्षित सुयाल, युग जोशी, तन्वी पन्त, शशांक सिंह बोहरा, दिव्यांजलि पाण्डेय, आशुतोष नेगी, सौर्य प्रताप को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एस सी मिश्रा, अकेडमिक कोर्डिनेटर बी बी जोशी, महेश जोशी, भुवन मेलकानी, आई डी जोशी, कविता लोहनी, प्रकाश शर्मा, वी एस बजेठा, बी सी सती, एस एस कपकोटी, नीमा पाण्डेय, ममता जोशी, शीला बिष्ट, सीमा परिहार, नीमा पाण्डेय, , के सी पन्त, त्रिभुवन जोशी आदि समेत तमाम शिक्षक, अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे।