हल्द्वानी: मातृशक्ति नें अतिक्रमण हटाने के लिए विधायक से लगाई गुहार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में आज संस्था सौहार्द जन सेवा समिति ने शहर में वार्ड, ग्रामीण क्षेत्रों, कॉलोनी में और सड़कों पर लोगों द्वारा जो अतिक्रमण किया जा रहा है। जिस कारण नाली सुव्यवस्थित नहीं बन पा रही हैं। और बेतरतीब हो रही हैं।

इस कारण भविष्य में जल भराव हो सकता है ,इसको देखते हुए अध्यक्ष विद्या महतोलिया के नेतृत्व में संस्था ने कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा,और उनसे ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि कृपया भविष्य में जल भराव की स्थिति को देखते हुए नालीयौ की समुचित व्यवस्था करने और अतिक्रमण को हटाने की मांग कि गई है।

ज्ञापन देने वालों में संस्था की अध्यक्ष विघा महतोलिया, उपाध्यक्ष तनुजा पांडे सह उपाध्यक्ष नंदा पांडे सचिव ममता भट्ट उपसचिव विद्या जोशी,संयुक्त सचिव शशि जोशी कोषाध्यक्ष योगिता बनौला, मीडिया प्रभारी कविता तिवारी, जन संपर्क अधिकारी माया उप्रेती, कालोनी के भानू लोहनी. गिरीश पंत. पड़ियार महेश कर्नाटक,परमजीत सिंह पम्मा शामिल रहे।

Breaking News