हल्द्वानी। इनर व्हील क्लब हल्द्वानी ने आज राजकीय महिला चिकित्सालय में जच्चा बच्चा विभाग में 20 पैकेट पौष्टिक खाद्य पदार्थ का वितरण किया साथ में उन महिलाओं को समझाया कि बच्चों को स्तनपान कराने से बच्चों और उनको क्या फायदा होगा।
स्तनपान न करने पर मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर क्या हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। इसके साथ ही क्लब के सदस्यों ने वहां उपस्थित सभी लोगों को प्लास्टिक से बनी हुई थैलियां, ग्लास ,प्लेट्स का इस्तेमाल करने पर होने वाले बीमारियों के बारे में अवगत कराया। प्रोजेक्ट में क्लब की अध्यक्ष इंदु पांडे, सचिव निवेदिता पांडे, नीरजा बोरा, अमिता पांडे, शशि खंडेलवाल, रश्मि सिंह, शोभा जयसवाल, कुसुम कुंजवाल, सुशीला भाकुनी, ज्योति नेगी तथा रीता गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे ।