हल्द्वानी : कल जमीयत उलेमा-ए – हिंद की जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न होगा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जमीयत उलेमा- ए-हिंद की जिला कार्यकारिणी का चुनाव कल सुबह 10:00 बजे शुरू होगा। जमीयत उलेमा हिंद के जिला अध्यक्ष मुफ्ती मुकीम ने बताया कि जमीयत उलेमा हिंद एक नियम से चलने वाला संगठन है।

उन्होंने बताया कि जमीयत उलेमा-ए -हिंद हर 2 साल में सदस्यता अभियान चलाकर चुनाव कराती है इसी के मद्दे नजर कल शनिवार 21.9.2024 को सुबह 10:00 बजे मदरसा एह्या उल उलूम मस्जिद अबू हनीफा लाइन नंबर एक हल्द्वानी में जमीयत उलेमा-ए-हिंद जिला नैनीताल का चुनाव होगा जिसमें जिले की कार्यकारिणी चुनी जाएगी है।

Breaking News