हल्द्वानी : संविधान सम्मान संयुक्त मंच के बैनर तले दिया धरना-प्रदर्शन_भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

सैफ अली सिद्दीकी

हल्द्वानी। आज संविधान सम्मान संयुक्त मंच के बैनर तले अनेकों संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता जी आर टम्टा ने की संचालन गंगा प्रसाद ने किया। धरने के बाद एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया। संविधान की उद्देशिका से धरने की शुरुआत की गई।वक्ताओं ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के अति निंदनीय फैसले संविधान पर कुठाराघात किया जा रहा है। अब हम नागरिकों की ज़िम्मेदारी बनती है की संविधान का सम्मान और रक्षा के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन करें।

ज्ञापन में कहा गया है कि 75 सालों में पहली बार संसद में अधिकतर सांसदों ने संविधान की शपथ ग्रहण करते समय भारतीय ग्रन्थ “भारत के संविधान” को लहराया था जो कि 2024 से पहले कभी नहीं किया गया। भारतीय ग्रंथ को लहराने से भाजपा बैकफुट पर आती नज़र आई। इसका राजनीतिक तोड़ निकलते हुए 25 जून 1975 को इंद्रागाँधी ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए आपातकाल लगाया था उस दिन को “संविधान हत्या दिवस के रूप में मानाने का जो निर्णय लिया है वो भाजपा की उस मानसिकता को दर्शाता है जो कि लोकसभा 400 पार सीटें आने पर संविधान बदलने के लिए खुलेआम मंचों से चुनाव प्रचार के दौरान कहा जा रहा था।वही उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र के इस निर्णय का स्वागत किया है जिससे यह साबित होता है कि पूरी भाजपा संविधान विरोधी है।

यदि भाजपा यह मानती है कि 25 जून 1975 को संविधान की हत्या हो गई थी तो वो यह भी बताएं कि संविधान जीवित कब हुआ? और अगर हत्या हो गई थी तो 1975 से 2024 तक कौन से संविधान की शपथ ग्रहण करके सत्ता की मलाई चाटी जा रही थी। 1975 के बाद से बहुत सी सरकारें आई और चली गईं परन्तु इतना घृणित विचार किसी भी राजनीतिक दल के मन में नहीं आया। आपातकाल का प्रावधान संविधान की धारा 352, और 358 में स्पष्ट है। इसलिए संविधान की हत्या जैसा शब्द जोड़ना भाजपा मंडली के अलावा भारत के किसी भी नागरिक को गवारा नहीं हो सकता। संविधान के साथ हत्या जैसा शब्द का प्रयोग करना न किसी अम्बेडकरवादी विचारधारा के लोगों को बल्कि किसी भी भारतीय को गवारा नहीं हो सकता। केंद्र सरकार के अति निंदनीय फैसले का विरोध तथा बहुजन समाज के संवैधानिक हितों पर कुठाराघात करने वाली सरकार द्वारा हत्या जैसे शब्द का न सिर्फ अम्बेडकरवादी समाज बल्कि सम्पूर्ण भारत के नागरिक विरोध करते हैँ। तथा भाजपा के इस फैसले को तुरंत वापस लिए जाने की मांग करते है।

अन्यथा भारत के सभी संगठनों को एकत्र कर संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। भाजपा सरकार द्वारा संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने के फैसले पर अति शीघ्र संज्ञान लेते हुए निरस्त करवाने के आदेश पारित करने की मांग की गई है।

जी आर टम्टा अध्यक्ष अम्बेडकर मिशन एंड फाउंडेशन, नफीस अहमद खान जिलाध्यक्ष भीम आर्मी, सुंदरलाल बौद्ध जिला प्रभारी मूलनिवासी संघ, सिराज अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी, शंकर लाल जिला प्रभारी बामसेफ, कैलाश पाण्डेय जिला सचिव भाकपा माले, राजेंद्र कुटियाल, गजेंद्र पाल सिंह, संजय विकास कुमार, अनीत कुमार, , गंगा प्रसाद, देवेंद्र कुमार, विनोद कुमार बौद्ध, मोहन लाल मनोज कुमार लखन आर्य, कैलाश चंद्र, हरीश टम्टा, बालकिशन राम, हरीश लोधी, एम आर चन्याल

Breaking News