हल्द्वानी। ऊंचापुल से चौफला चौराहे तक नहर कवरिंग के बाद सड़क में डामरीकरण का कार्य हुए लगभग 4 माह से अधिक का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक मुख्य सड़क से काॅलौनियों को जोड़ने वाले लिंक मार्गो में पटरी / रैम्प का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।
क्षैत्र की 2 दर्जन से अधिक काॅलौनियों के लिंक मार्गो में रैम्प का निर्माण नहीं होने से कई दुर्घटना हो चुकी है जबकि अधिकांश ढलान वाले लिंक मार्गो से काॅलौनियों मे आवाजाही से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। देवकी बिहार विकास समिति ने लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों से तत्काल उक्त अधूरे कार्य को पूरा कराने की मांग की है ।
गौरतलब है कि गत 25 अगस्त को देवकी बिहार विकास समिति की बैठक में काॅलौनी से होते हुए जा रही ओपन 11 के.वी की विधुत लाईन से काॅलौनी वासियों की सुरक्षा के साथ ही लिंक मार्गो में रैम्प निर्माण नहीं होने से दुर्घटनाओं की आशंका पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की गई थी । समिति के अध्यक्ष विनोद सनवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 11 के.वी लाइन को एअर बंच कन्डक्टर में परिवर्तित करने और रैम्प का निर्माण कराने की मांग पर तत्काल कार्यवाही नहीं होने पर आन्दोलन करने का ऐलान किया गया था ।
समिति के महासचिव रमेश चन्द्र पाण्डे ने आज निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता और विधुत वितरण खण्ड (ग्रामीण) के अधिशासी अभियन्ता को अलग अलग पत्र भेजकर तत्काल उक्त मांगो पर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। पत्र की प्रति लोनिवि एंव विधुत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ता के साथ ही सीटी मजिस्ट्रेट और विधायक बंशीधर भगत को भी भेजी गई है ।