Haldwani – मुख्यमंत्री ने शहरी अतिक्रमण पर सख्ती के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित एफटीआई परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कर प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि यह अभियान हरेला पर्व से आरंभ होकर पूरे सावन मास तक चलेगा और जनता से इसमें भागीदारी की अपील की।

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर हादसे पर गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

शहरी अतिक्रमण पर सख्ती के निर्देश

मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में बढ़तेअवैध अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे अतिक्रमण की शीघ्र पहचान कर उन्हें तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल सार्वजनिक परिसंपत्तियों की सुरक्षा, बल्कि विकास कार्यों की गति बनाए रखने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जरूरी है।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Breaking News