हल्द्वानी। बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी के सचिव ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी के सचिव संदीप जोशी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। पत्र में उनके द्वारा स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कारणो का हवाला दिया गया है।
सचिव जोशी से मोबाइल के द्वारा संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था।
केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी ने बताया कि सचिव जोशी का त्यागपत्र मुझे प्राप्त नहीं हुआ है। त्यागपत्र प्राप्त होने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।