व्यापारी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता नवीन वर्मा ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण की। स्वर्गीय नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के करीबी सहयोगी रहे वर्मा का बीजेपी जॉइन करने को लेकर राजनीतिक हलकों में बीते दिनों से चर्चा का विषय बन गया है।
वर्मा प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सक्रिय हैं और विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं। वह महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी के प्रबंधक, स्पोर्ट्स एसोसिएशन हल्द्वानी, संगीत संकल्प हल्द्वानी और सरस्वती कला संगीत संस्था हल्द्वानी के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा, वह जमरानी बांध निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक और विद्युत निमायक आयोग उत्तराखंड के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं।