हल्द्वानी। एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ब्यूटी दास ने सी एस ए आर, नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेट जेआरएफ परीक्षा जून 2024 उत्तीर्ण की है। विगत दिवस घोषित किए गए इस परीक्षा परिणाम में उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है।
ब्यूटी दास की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनएस बनकोटी, विभाग के समन्वयक डॉ प्रेम प्रकाश, विभागाध्यक्ष डॉ अंशुलिका उपाध्याय, डॉ दिशा मेहता, डॉ पुष्पा रुबाली, डॉ बी एस जीना, डॉ दिशा कफलतिया, डॉ नीलू जोशी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया है।
छात्रा द्वारा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के समस्त शिक्षकों को दिया है।