हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने मेयर को सौंपा ज्ञापन,पार्किंग समस्या के समाधान की मांग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष किशोर कुमार पंत के नेतृत्व में नवनिर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट से मुलाकात की। इस दौरान बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर को दीवानी न्यायालय परिसर में वाहनों की बढ़ती पार्किंग समस्या से अवगत कराया और इसके समाधान हेतु एक ज्ञापन सौंपा।

मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि कोर्ट परिसर के बाहर नहर को कवर करके वाहनों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए शीघ्र ही शासन से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि नहर के ऊपर पार्किंग सुविधा का निर्माण किया जाएगा, जिससे न्यायालय आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिल सके।

बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष सुनील पुंडीर, सचिव मोहन सिंह बिष्ट, लेखाधिकारी आर.पी. पाण्डेय, सदस्य लोकेश राज चौधरी और हरेंद्र सिंह पडियार आदि मौजूद रहे।

Breaking News