हल्द्वानी। आंगनवाड़ी वर्कर वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश सचिव फाखिया खानम के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने मानदेय सहित सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
सात सूत्रीय मांगों को लेकर बुद्ध पार्क में एकत्र हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
संगठन की प्रदेश सचिव फाखियां खानम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए ₹600 प्रति दिन के हिसाब से 18000 किये जाये। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत होने पर 10 लाख की धनराशि दी जाने और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ती पद पर पदोन्नति होने पर इंटर पास में ही प्रथम वरीयता और उसी केंद्र की सहायिका को प्रथम वरीयता दिये जाने का जीओ पारित किए जाने की मांग की।
उसके बाद अन्य लोगो को लिया जाए। और आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भांति साहयिका को भी आयु सीमा में छूट दिए जाने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सेवानिवृत्ति की आयु 60 की जगह 65 साल किये जाने की मांग की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किये जाने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यात्रा भत्ता एवं ढुलान छह महीने के अंतर्गत उपलब्ध कराए जाने की मांग की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अन्य विभाग के काम ना लिया जाने की भी मांग की।
ज्ञापन देने वालों में आंगनबाड़ी वेलफेयर सोसाइटी की प्रदेश सचिव फखिया, खानम, महानगर अध्यक्ष पूजा, नाजमा परवीन, चंपा अधिकारी, रानी, मधु टम्टा, आदि मौजूद थे।