हल्द्वानी में सोमवार देर रात कमुलावगांजा क्षेत्र में रामलीला कार्यक्रम के दौरान युवा अधिवक्ता उमेश नैनवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में आज पुलिस बहुद्देश्यीय भवन हल्द्वानी में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी मीणा ने बताया की अधिवक्ता को गोली मारकर फरार हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
आरोपी दिनेश को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से अवैध कारतूस और तमंचा बरामद किया गया है। एसएसपी मीणा ने हत्याकांड के मोटिव का खुलासा करते हुए बताया कि उमेश और दिनेश में आपसी जमीनी विवाद के सेटलमेंट ना हो पाने के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
आपको बताते चलें लामाचौड़ निवासी 45 वर्षीय उमेश नैनवाल पुत्र मोहन चंद्र को सोमवार देर रात कमलुवागांजा स्थित रामलीला मैदान में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उनके चचेरे भाई दिनेश के बीच मामूली कहासुनी काफी बढ़ गई थी। इसी दौरान दिनेश ने तमंचा निकालकर उमेश पर फायर झोंक दिया।
गोली लगते ही उमेश गिर पड़े, जिसके बाद मैदान में भगदड़ मचने पर आरोपी दिनेश मौके से फरार हो गया था।