स्कूल में बच्चों द्वारा राम कथा का भव्य मंचन किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जज फार्म स्थित बिजी बीज़ विद्यालय में हाल ही में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने राम कथा के सुंदर प्रसंगों का नाट्य मंचन किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने सीता के स्वयंवर का अभिनय कर कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने डांडिया नृत्य परफॉर्म करके समां बांध दिया। विद्यालय की डायरेक्टर, श्रीमती रश्मि रौतेला ने इस मौके पर कहा, “सत्य को कितनी भी कठिनाई आए या दुख सहना पड़े, अंत में जीत सत्य की ही होती है। हमें बच्चों को इस पर चलने की प्रेरणा देनी चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों ने भगवान श्री राम की महिमा का गान करके सभी उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में रावण दहन भी किया गया, जिसने विशेष रूप से सभी का ध्यान खींचा।

प्रधानाध्यापिका, श्रीमती अनिका वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, “हम चाहे कितने भी पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हो जाएं, लेकिन हमारी पौराणिक शिक्षाएं हमेशा जीवन का अंग रहेंगी।”

इस सफल कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं, जैसे मंजरी मेहरा, स्नेहा भट्ट, सारिका मेसी, गरिमा लोहनी, गरिमा सेठी, दशमीत कौर, गुरनीत कौर, प्रभा रजवार, मनीषा गुप्ता, रीना आर्य, ज्योत्सना आर्य, प्रिया जोशी, वर्षा सहदेव, श्रद्धा रौतेला, और शेखर पंत भी मौजूद रहीं।

Breaking News