बिजी बीज़ स्कूल में दीपोत्सव का भव्य आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जज फार्म स्थित बिजी बीज़ स्कूल में दीपावली मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावक, छात्र-छात्राएं और शिक्षक बढ़-चढ़कर भाग लेने पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी-गणेश पूजन और प्रार्थना से हुई, जिसमें स्कूल की निदेशक रश्मि रौतेला ने गण्यमान्य अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।

इस मेले में छात्रों ने अद्भुत प्रस्तुतियों के जरिए अंधेरे पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने गरबा नृत्य प्रस्तुत कर मेले का आकर्षण और बढ़ा दिया।

अभिभावकों के लिए विशेष स्टेज गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने पर उन्हें उपहार भी दिए गए। विभिन्न प्रकार के व्यंजन, हस्तनिर्मित दीपावली सजावट का सामान और मनोरंजक खेल के स्टॉल छात्रों द्वारा लगाए गए, जो उपस्थित लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे।

विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को सिखाया कि हमारा भाग्य हमारे कर्मों से परिभाषित होता है और सही कार्य करने का महत्व बताया। साथ ही, दीपावली के त्योहार को सुरक्षित एवं प्रदूषणमुक्त तरीके से मनाने की सलाह दी गई और बच्चों को प्रदूषणमुक्त दिवाली मनाने की शपथ दिलाई गई।

इस आयोजन में प्रधानाचार्य डा. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, सुरेश रौतेला, महिपाल रौतेला, ओम पाल रौतेला, महेश जोशी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। इस तरह, दीपावली मेला सभी के लिए उल्लास और हर्ष का केंद्र बना, जिसने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।

Breaking News