हल्द्वानी:शहर के एक डिग्री कॉलेज की बीए सेकंड ईयर की छात्रा में दोस्त और उसके तीन साथियों पर पिछले एक साल से कई बार दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि युवकों द्वारा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे कई बार ब्लैकमेल किया।
एक साल बाद छात्रा ने अपनी बहन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद अपने बहन के साथ हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यही नहीं इस पूरी घटना में एक महिला के शामिल होने का भी मामला सामने आया है।
बताया जा रहा कि पीड़ित छात्रा पहाड़ से हल्द्वानी अपने रिश्तेदार के यहां रखकर पढ़ाई करती है. शुक्रवार को पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि हल्द्वानी में बुआ के घर रहकर स्नातक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है. बताया कि अगस्त 2023 में बहन का दोस्त नीरज आर्या उसे बातों में उलझाकर नवाबी रोड स्थित किराये के कमरे में ले गया यहां उससे दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच ली।
इसके बाद छात्रा से मारपीट कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. नीरज ने यह वीडियो अपने भाई चंदू आर्या और दोस्त भुवन आर्या को दिखाई आरोप है कि वीडियो देखने के बाद वायरल करने की धमकी देकर चंदू, भुवन और उनके साथी रोशन ने भी छात्रा से अपनी परिचित महिला सीमा के घर में ले जाकर दुष्कर्म किया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
मानसिक तनाव में आकर छात्रा ने अपने साथ हुई दरिंदगी की आपबीती बड़ी बहन को बताई पता चलते ही परिवार वाले कोतवाली पहुंचे कोतवाली पुलिस ने चार युवक और एक महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक ने बताया कि धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच महिला सब इंस्पेक्टर को दी है आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।