उत्तराखण्ड में नैनीताल स्थित पटवाडांगर के जंगलों से लगी आग रूसी बाईपास की पुलिस चौकी तक पहुंची। स्थानीय लोगों की मादद से दमकल और वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए अपनी जीजान झोंक दी।
नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्र में कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से वनाग्नि ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग में 7 किलोमीटर पर पड़ने वाले रूसी बाईपास से लगे जंगल मे भीषण आग लग गई। गांव के देवेंद्र सिंह ने बताया की आग मंगलवार रात से शुरू हुई, लेकिन सवेरे होते होते उसने विकराल रूप ले लिया।
ग्रामीणों ने सवेरे आग को बुझाने का काम शुरू किया और फिर दमकल विभाग के जवान आग बुझाने के लिए मौके पर पहुँच गए। उन्होंने कहा कि अनियंत्रित आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोग, पुलिस, दमकल और वन विभाग के कर्मचारी पूरी शिद्दत से जुट गए। चीड़ समेत मिश्रित पेड़ पौंधे वाले इस जंगल से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। कुछ ही समय मे आग रूसी2 की पुलिस चौकी तक पहुँच गई, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।