उत्तराखंड : थराली में बाढ़ ने मचाई तबाही, सैलाब में दबे कई लोग_मदद के लिए सेना रवाना..Video

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब आफत बन गई है बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तरकाशी में खीरगंगा में पानी का सैलाब आने से कई लोगों के दबने की सूचना है।

उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव की खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आने से कई लोगों के दबने की सूचना है। पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकाने ध्वस्त हो चुकी है। आर्मी हर्षिल/पुलिस/एसडीआरएफ टीम भटवाड़ी के लिए रवाना हुई हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बादल फटने की घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है।धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।

इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

Breaking News