उत्तराखंड के हज यात्रियों की फ्लाइट सऊदी अरब के लिए रवाना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड प्रदेश के हज यात्रियों को फ्लाइट नंबर SV3761 तथा फ्लाइट नंबर SV3759 से 770 हज यात्रियों को हज मंज़िल तुर्कमान गेट नई दिल्ली तथा आई0जी0आई0 एयरपोर्ट टर्मिनल 3 नई दिल्ली से मदीना सऊदी अरब के लिए कल यानी शनिवार(18-05-2024) को रवाना किया गया।

शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सऊदी एयरलाइंस की कुल तीन उड़ानों से लगभग 1200 हज यात्री हज सफर के लिए मदीना रवाना हुए. 18 मई 2024 तक कुल 47 हज उड़ानों में से अब तक 28 उड़ानें सफलता पूर्वक प्रस्थान कर चुकी हैं. 25 मई 2024 तक 19 हज उड़ानें और रवाना होनी बाकी हैं।

इस मौके पर उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष जनाब खतीब अहमद जी, उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब शादाब शम्स ,उत्तराखंड हज कमेटी के हज अधिकारी जनाब मो0 अहसान जी, उत्तराखंड हज कमेटी के कार्यालय स्टाफ अब्दुल कादिर, मो0 इज़हार, अब्दुल शाहिद, आदि उपस्थित रहे।

आपको बताते चलें 9 मई 2024 से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पवित्र हज सफर के लिए हज फ्लाइट्स के रवाना होने का सिलसिला शुरू हुआ था. दिल्ली से अब तक कुल 28 फ्लाइट हाजियों को लेकर हज सफर के लिए रवाना हो चुकी है. दिल्ली हज इंबार्केशन पॉइंट से केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों के हाजी हज यात्रा के लिए प्रस्थान करते हैं।

हज 2024 के लिए भारत से कुल 1,75,025 हाजी पवित्र हज के लिए जाएंगे. इस में भारत सरकार द्वारा 1,40,025 जबकि प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स द्वारा 35,000 हाजी हज पर जाएंगे. पूरे भारत में कुल 20 इंबार्केशन पॉइंट से हज यात्री रवाना होते है. प्रथम चरण में दिल्ली से जाने वाले हाजियों की देश वापसी 22 जून से शुरू होगी।

Breaking News