उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और बस में सवार सभी 16 यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
यह रोडवेज बस चम्पावत के लोहाघाट से देहरादून की ओर आ रही थी। घटना सुबह करीब 4 बजे डोईवाला क्षेत्र के लालतप्पड़ स्थित साईं मंदिर के सामने की है। बताया जा रहा है कि बस से अचानक धुआं निकलता देख चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस को सड़क किनारे रोक दिया।
आग लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई, लेकिन चालक ने बिना घबराए यात्रियों को शांत किया और सभी को सुरक्षित नीचे उतार दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात है। फिलहाल बस में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
