हल्द्वानी/नैनीताल। जिला बास्केटबॉल संघ नैनीताल एवं खेल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीसरी 3 ऑन 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच आज खेले गए। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि माननीय सुमित हृदयेश, विधायक हल्द्वानी, ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर डॉ. नागेंद्र शर्मा, अध्यक्ष उत्तराखंड बास्केटबॉल संघ, अंकुश रौतेला, सचिव जिला बास्केटबॉल संघ नैनीताल, नीरज जोशी, सचिव खेल फाउंडेशन, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
फाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे:अंडर 14, बालक वर्ग में पार्वती प्रेमा जगती ने डी पी एस को 13-04 से हराया। वहीं बालिका वर्ग में रामनगर ने क्वींस को 10-06 से विजय प्राप्त की।
अंडर 17, बालिका वर्ग में रामनगर क्लब ने लेवल अप को 7-5 से हराया, जबकि बालक वर्ग में यंग केजर्स ने स्टेडियम वॉरियर्स को 8-7 से पराजित किया।
अंडर 19, बालिका वर्ग में लेवल अप रामनगर ने एक्स वाई ज़ी को 7-4 से हरा दिया।
ओपन पुरुष वर्ग में हल्द्वानी वॉरियर्स ने मंडला बॉयज को 10-8 से हराया। महिला वर्ग में वॉरियर्स ने जंप बॉलर्स को 3-2 से मात दी।
ओपन मिक्स में ऑल स्टार ने वॉरियर्स को 5-3 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
निर्णायक मंडल में गोविंद, सुमित यादव, सुजल आर्य, किरण, मृणालिनी, योगेंद्र सिंह, भूमिका, और अनुभा शामिल थे। प्रतियोगिता की सफलता ने स्थानीय बास्केटबॉल की प्रतिभाओं को उजागर किया और भविष्य में और अधिक प्रतिस्पर्धाओं को प्रेरित किया है।