हल्द्वानी के रण में जोरदार टक्कर,12 प्रत्याशियों की मेयर पद पर दावेदारी..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी महापौर पद के लिए 2025 में चुनावी माहौल गर्मा चुका है, और इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने अपने मजबूत उम्मीदवार गजराज सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने जमीनी नेता ललित जोशी पर भरोसा जताया है। समाजवादी पार्टी ने शोएब अहमद को अपने प्रत्याशी के रूप में पेश किया है। इन सबके अलावा, निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में पत्रकार मनोज आर्य ने भी नामांकन कराया है।

कुल मिलाकर हल्द्वानी मेयर पद के लिए 12 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी ठोकी है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस बार हल्द्वानी महापौर सीट पर मुकाबला बेहद टक्कर का होगा। अब यह देखना होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है। परिणाम 25 जनवरी को होंगे, जब जनता तय करेगी कि कौन पहनता है महापौर पद का ताज।

देखिये – 12 उम्मीदवारों की सूची

गजराज सिंह बिष्ट – भारतीय जनता पार्टी, छडायल नायक, हल्द्वानी
दीप चन्द्र पाण्डे – निर्दलीय, बी-54, जे०के० पुरम, हल्द्वानी
नवीन चन्द्र – निर्दलीय, अनुसूचित जाति, वार्ड 34, काठगोदाम
भुवन चन्द्र पाण्डेय – निर्दलीय, बाराही विहार कालोनी, हल्द्वानी
मनोज कुमार – निर्दलीय, हिमालया फार्म, हल्द्वानी
मनोज कुमार – निर्दलीय, राजपुरा, हल्द्वानी
मोहन काण्डपाल – उत्तराखण्ड क्रांन्ति दल, कोहली कालोनी, हल्द्वानी
ललित जोशी – कांग्रेस, अमरावती कालोनी, हल्द्वानी
रणप्रीत सिंह – निर्दलीय
रुपेन्द्र नागर – निर्दलीय
शिव गणेश – बहुजन समाज पार्टी, अनुसूचित जाति, सखावतगंज, हल्द्वानी
शौएब अहमद – समाजवादी पार्टी, आवास विकास, हल्द्वानी
जनता का फैसला 25 जनवरी को सामने आएगा।

Breaking News