नकल वाला माफिया हाकम फिर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस ने UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा से ठीक एक दिन पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए नकल गिरोह के सरगना हाकम सिंह रावत और उसके साथी पंकज गौड़ को पटेलनगर, देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। STF और देहरादून पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरोह रंगे हाथ पकड़ा गया, जो अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के एवज में 12 से 15 लाख रुपये वसूलने की फिराक में था।

आईजी नीलेश आनंद भरणे के अनुसार, गिरोह परीक्षा से पूर्व छह अभ्यर्थियों से मोटी रकम की मांग कर चुका था। पुलिस को समय रहते गुप्त सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर आरोपियों को दबोचा गया।

गिरफ्तारी के बाद एसएसपी STF नवनीत भुल्लर और देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यदि अभ्यर्थी चयनित हो जाते तो आरोपी पैसे हड़प लेते, अन्यथा अगली परीक्षा में एडजस्ट करने का झांसा देते रहते।

गौरतलब है कि हाकम सिंह पूर्व में भी नकल प्रकरण में जेल जा चुका है और लिवाड़ी गांव का पूर्व ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य रह चुका है। STF की इस कार्रवाई के बाद परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता को लेकर अब कोई संदेह नहीं है।


21 सितंबर को UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है, जिसमें हजारों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। पुलिस ने पहले से ही नकल माफियाओं पर नजर रखते हुए सतर्कता बढ़ा दी थी।

इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हाकम सिंह को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं और मीम्स वायरल हो रहे हैं।

Breaking News