प्रभु नेत्रालय के तत्वाधान में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल जज फार्म में सामाजिक कार्यकर्ता उमेश बिनवाल के सौजन्य से प्रभु नेत्रालय के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 140 लोगो की निशुल्क आंखो की जांच व सुगर बीपी की जांच तथा निशुल्क दवा वितरित की गई।लगभग 30 लोगों को ऑपरेशन की सलाह दी गई है जिनके ऑपरेशन भी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क किए जाएंगे।

उमेश बिनवाल ने कहा की इस शिविर से क्षेत्रीय व गरीब जरूरतमंद लोगों को राहत मिली है, ऐसे और शिविर भी आसपास के क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान प्रवीन्द्र रौतेला, महिपाल रौतेला, श्याम सुंदर बेलवाल, त्रिलोक बिष्ट, उदित पलङिया, सुमित बिष्ट, प्रतीक सुखीजा, डाॅ• शनानाज, शिवम राजपूत, चन्द्रशेखर पांडे, स्वीटी सरकार, लोकेश उपाध्याय, खीमानंद बिनवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Breaking News