हल्द्वानी। हल्द्वानी काठगोदाम में शुक्रवार के दिन 162 मि० मि० बारिश से स्थानीय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बताया जा रहा है कि कृष्ण विहार गायत्री नगर समेत शिवालिक बिहार में लोगों के घरों में 4 फीट मालवा और तपोवन आम पानी के पास बादल फटने की संभावनाएं भी जताई जा रही है ।
इस दौरान हल्द्वानी विधायक वर्तमान मेयर डॉक्टर जोगिंदर उपजिला अधिकारी परितोष वर्मा तहसीलदार सचिन कुमार और सिंचाई विभाग के कई अधिकारी मौके पर राहत कार्यों में लग रहे।