हल्द्वानी में एक्सक्लूसिव क्लब ने धूमधाम से मनाया होली का पर्व

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक्सक्लूसिव क्लब हल्द्वानी के सदस्यों ने रंगों के पर्व होली हर्ष उल्लास और आनंद पूर्वक मनाया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी और होली के गीत गाए। सभी ने मिलकर एक-दूसरे को रंग लगाकर जीवन में रंगों की धूम बनी रहने की कामना की।

कार्यक्रम में क्लब के प्रमुख सदस्यों अशोक मित्तल, मनोज शाह, अनिल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, जेके चड्ढा, मोहन डालाकोठी, डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, विजय शर्मा, रमेश शर्मा, गिरीश गुप्ता, प्रेम मदन, पुरन पपोला, शिरीष पाठक, सतीश अरोड़ा, और राजेंद्र कुमार शर्मा समेत कई लोग उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने सामुदायिक उत्साह और प्रेम की भावना को और भी मजबूत किया। क्लब सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर होली की खुशियों का आदान-प्रदान किया।

Breaking News