हल्द्वानी –
सर्किट हाउस हल्द्वानी में शुक्रवार को आयोजित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में जनपद के विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई गई और अफसरों को साफ निर्देश दिए गए कि भविष्य में बिना तैयारी के बैठक में न आएं।
उद्यान विभाग पर कड़ी नाराज़गी
बैठक के दौरान उद्यान विभाग एप्पल-कीवी मिशन और पॉलीहाउस निर्माण की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत नहीं कर पाया।
मंत्री जोशी ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा
अगली बार ऐसा हुआ तो कार्रवाई तय है। बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं।
पॉलीहाउस निर्माण: किसानों को सीधे मिलेगा पैसा
मंत्री ने नाबार्ड योजना के तहत पॉलीहाउस निर्माण के लिए किसानों के बैंक खातों में सीधे राशि ट्रांसफर करने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण में देरी न हो।
साथ ही कहा कि
पहाड़ी भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से पॉलीहाउस का आवंटन किया जाए।
कीवी, एप्पल और मिलेट्स उत्पादन पर विशेष जोर
मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की जलवायु इन फसलों के लिए अनुकूल है, इसलिए –
कीवी और एप्पल उत्पादन बढ़ाया जाए।
मिलेट्स मिशन को ग्राम पंचायत स्तर तक विस्तार दिया जाए।
कृषि यंत्रों का न्याय पंचायत स्तर पर वितरण
निर्देश दिए गए कि किसानों को दिए जाने वाले कृषि उपकरणों का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ न्याय पंचायत स्तर पर समान रूप से किया जाए।
साथ ही जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया।
हर किसान के पास हो Soil Health Card
मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए गए कि 100% मृदा स्वास्थ्य कार्ड समयबद्ध तरीके से तैयार किए जाएं।
शहद उत्पादन को बढ़ावा- हनी ग्राम योजना पर फोकस
शहद की बढ़ती मांग को देखते हुए मंत्री ने कहा
“किसानों और युवाओं को बड़े पैमाने पर बी-कीपिंग (मौन पालन) से जोड़ा जाए। यह एक मजबूत स्वरोजगार मॉडल है।”
लखपति दीदी योजना में तेजी
जनपद में महिला स्वयं सहायता समूहों को अधिक संसाधन प्रदान कर लखपति दीदी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
हल्द्वानी में सैनिक छात्रावास व विश्राम गृह का विस्तार
सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा में महत्वपूर्ण निर्णय
जनरल बीसी जोशी के नाम पर सैनिक आश्रितों के लिए छात्रावास का निर्माण
हल्द्वानी में सैनिक विश्राम गृह की क्षमता बढ़ाने की तैयारी
नया सैनिक कल्याण कार्यालय भवन – DPR तुरंत शासन को भेजने के निर्देश
साथ ही कुमाऊं प्रवेश द्वार पर जनरल बीसी जोशी के नाम पर एक ‘भव्य एवं दिव्य प्रवेश द्वार’ बनाए जाने की घोषणा की गई।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, एवं कृषि, उद्यान, मौन पालन, पीएमजीएसवाई, सैनिक कल्याण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
