हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की निगरानी के लिए आज एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने राजस्व विभाग की टीम के साथ ग्राम चौंशला का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान टीम ने सरकारी भूमि पर हालिया अतिक्रमण की स्थिति का आकलन किया और पूर्व में जारी अतिक्रमण हटाने के आदेशों का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कुछ अतिक्रमणकर्ता स्वयं ही अतिक्रमण हटा रहे हैं, जबकि अन्य स्थानों पर आगे की कार्रवाई की आवश्यकता है।

उल्लेखनीय है कि इस निरीक्षण के दौरान 9 अतिक्रमणकर्ताओं के नोटिस का अनुपालन भी जांचा गया। इनमें से 5 अतिक्रमण, जिनमें एक मस्जिद से सटा निर्माण भी शामिल है, को अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा स्वयं हटाया जा रहा है।
एसडीएम ने मौके पर ही सीमांकन को अद्यतन करने और अभिलेखों के समुचित संधारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। पटवारी और लेखपाल को आदेश दिया गया कि वे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें और शेष बचे अतिक्रमणों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
प्रशासन ने सरकारी भूमि के संरक्षण एवं अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
