एकता जनसेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल्स के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में शिवम सिंह ठाकुर ने कहा कि गौला पुल का संपर्क मार्ग फिर से ध्वस्त हो गया है जिससे हल्द्वानी में यातायात पूरी तरह से बाधित है।
14 सितंबर की सुबह पुल का 15 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा हिस्सा पानी में बह गया था। उन्होंने कहा कि यह घटना दूसरी बार है जब 11 साल में पुल का संपर्क मार्ग टूटा है। रेलवे क्रासिंग से पुल तक पहुंचने के लिए 100 मीटर से लंबी सड़क है।
पूरव में 2008 में गौला पुल पूरी तरह ढह गया था। सरकार ने 19.77 करोड़ रुपये से एक बार पुनः पुल का कार्य शुरू करवाया था। 2013 में पुल पूरी तरह तैयार हुआ। इसके बाद अक्टूबर 2021 और अब 14 सितंबर को इसका संपर्क मार्ग बह गया। सरकार से मांग की गई है कि शीघ्र गौलापुल का सही तरीके से वह मजबूत तरीके से पुल का निर्माण कार्य करवाया जायें। जिससे आवाजाही सुचारू रूप से चल सके। वह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम समेत कई शहरों वह गांवों को भी जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस गंभीर विषय को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य करवाया जायें। कार्य न होने पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मी नारायण, शशि गुप्ता, लक्ष्मी देवी, प्रमोद अग्निहोत्री, जितेन्द्र सागर, सैयामा सिद्दीकी, मंजू शाह, बिन्नी गोयल, बर्खा शर्मा, प्रकाश आर्या समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।