लिंक मार्गों में रैम्प निर्माण न होने से रोज हो रहे एक्सीडेंट, विधायक की भी नहीं सुन रहा विभाग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: ऊंचापुल से चौफला चौराहे तक नहर कवरिंग के बाद सड़क पर डामरीकरण का कार्य हुए छह माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन लिंक मार्गों में रैम्प का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। रैम्प का निर्माण न होने से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं लोगों में गहरा आक्रोश पैदा कर रही हैं।

हाल ही में देवकी बिहार कॉलोनी में एक बाइक के एक्सीडेंट में बाइक सवार बहादुर सिंह हरडिया बाल-बाल बच गए, जिससे आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। लोगों का कहना है कि रैम्प निर्माण न होने से कई कॉलोनियों में रोज ही छिटपुट दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी मुद्दे पर रविवार को अपरान्ह 3 बजे अमृताश्रम में सभी कॉलोनीवासियों की एक आपातकालीन बैठक भी आयोजित की जाएगी।

देवकी बिहार विकास समिति के महासचिव रमेश चन्द्र पाण्डे ने 29 अगस्त को लोनिवि के ई.ई को पत्र भेजकर तत्काल रैम्प निर्माण कराने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने विधायक बंशीधर भगत से भी मिलकर इस मुद्दे को उठाया था। पाण्डे ने बताया कि लोग कॉलोनी से सब्जी लेने जाते हैं, तो उनके परिवार वालों को उनकी सुरक्षित वापसी की चिंता रहती है।

मुख्य सड़क से देवकीबिहार समेत क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों के लिंक मार्गों में रैम्प निर्माण न होने से इन कॉलोनियों में रह रहे 10,000 से अधिक लोगों की आवाजाही में दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित सड़क में अभी पटरी आदि का कार्य होना बाकी है, लेकिन ऐसी दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए रैम्प निर्माण को प्राथमिकता पर करने की आवश्यकता है।

विधायक बंशीधर भगत ने लोनिवि के ई.ई को तत्काल रैम्प निर्माण कराने के निर्देश दिए और ए.ई ललित मोहन तिवारी को फोन पर रैम्प निर्माण का कार्य तेजी से करने के लिए कहा था।

Breaking News