हल्द्वानी : सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल में डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में डॉ राधा कृष्णन का जन्मदिन पूरे जोश के साथ मनाया गया। शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर पूरे उत्साह के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद के योगदान को याद किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर प्रबन्ध निदेशक कात्यायन रौतेला ने माल्यार्पण किया।

तथा अन्य सभी शिक्षकों ने पुष्प अर्पित करके उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। सभी छात्रों ने एक समूह के रूप में उनके चित्र को नमन करके शिक्षकों के प्रति अपने आदर को प्रदर्शित किया। रौतेला ने इस दौरान शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति समाज अथवा देश के विकास की रीढ़ होती है। अच्छी और मजबूत आधार तथा अपनी विरासत को समेटे हुए दी गयी। शिक्षा ही किसी भी देश को विकास की राह पर सरपट दौड़ा सकती है। उन्होंने डॉ राधाकृष्णन द्वारा अपने जन्मदिन को शिक्षकों को समर्पित करने के पीछे इसी महत्व को देखने की बात बतायी। इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल निदेशक रश्मि रौतेला, एस सी मिश्रा, अकेडमिक कॉर्डिनेटर बी बी जोशी, कात्यायन रौतेला, तूलिका रस्तोगी, हिमानी, नम्रता, वर्तिका, मनीषा, तनूजा, शिवानी, गुंजन, निकिता, तनिषा, स्वाति, ईषिका, कमल, मुकुल, इंदु भारद्वाज, के सी पंत, तुलसी शर्मा, डॉ वेदांत रौतेला, बी सी सती, त्रिभुवन जोशी, ऋचा कर्नाटक, रीना कार्की, इशिका, भुवन मेलकानी, नंद किशोर, वी एस बजेठा, शीला बिष्ट समेत बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षकों के लिये अलग से भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनका संचालन दीपिका जोशी ने किया सभी शिक्षकों ने बढचढ इन कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी करते हुए शिक्षा के प्रति अपने समर्पण व उच्च शिक्षकीय प्रतिमानों को स्थापित करने का संकल्प लिया।

Breaking News