डॉ० नीलोफर की तीसरी पुस्तक जेंडर रोल्स एन जी ग्रीन कॉन्सेप्ट्स का हुआ विमोचन

खबर शेयर करें -

11 दिसंबर 2024 को
एमबाी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीलोफर अख़्तर द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया।

डॉक्टर नीलोफर पिछले 20 वर्षों से अध्यापन एवं शोध कार्यरत है उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं साथ ही उनकी तीसरी पुस्तक जिसका शीर्षक जेंडर रोल्स एन जी ग्रीन कॉन्सेप्ट्स है का विमोचन आज उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा किया गया है इस पुस्तक में विशेष रूप से डॉक्टर नीलोफर ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रों को संकलित करके गहन रूप से समाज से जुड़े गंभीर विषयों जैसे सामाजिक विषमता पर्यावरण संरक्षण लिंग भेद मानवाधिकार आदि विषयों पर प्रकाश डाला है और मंत्री डॉक्टर डॉक्टर धन सिंह रावत ने डॉक्टर महेश चंद्र पांडे,शास्त्री संगीतकार और डॉक्टर मनीष डंगवाल प्राध्यापक गोपेश्वर डिग्री कॉलेज की संयुक्त रूप से लिखित पुस्तक का भी विमोचन आज माननीय मंत्री द्वारा किया गया।

जिनका अनुभव तीन दशकों से अधिक का रहा है की पुस्तक का भी विमोचन आज किया है डॉक्टर पांडी की दो अन्य पुस्तक की एवं 15 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं और आपने 50- से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी ओह में संगोष्ठियों में शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री बंसी दर भगत के भी उपस्थित थे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर एन एस बन गोटी आप ने दोनों लेखकों को पुस्तक विवेचन की अनेकानेक शुभकामनायें दी कार्यक्रम में ऐसे स्टेज डायरेक्टर प्रोफेसर गोविंद बोरा गोविंद पाठक प्रोफ़ेसर महेश कुमार प्रोफ़ेसर CS ने की प्रोफ़ेसर CS जोशी प्रोफ़ेसर ऊषा पंत प्रोफैसर कमरुद्दीन प्रोफ़ेसर पंकज कुमार प्रोफ़ेसर M पी सिंह प्रोफ़ेसर प्रोफ़ेसर नेता पांडे आदि उपस्थित रहे

Breaking News