हल्द्वानी। अध्यक्ष मण्डी परिषद, डॉ. अनिल कपूर डब्बू और महाप्रबन्धक प्रशासन, निर्मला बिष्ट ने संयुक्त रूप से उप महाप्रबन्धक तकनीकी निर्माण खण्ड हल्द्वानी और मण्डी समिति हल्द्वानी का औचक निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण के दौरान उप महाप्रबन्धक कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए, जिससे डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने नाराजगी व्यक्त की और जीएम प्रशासन को निर्देश दिया कि दो कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा कोई भी लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

इसके बाद, डॉ. डब्बू ने मण्डी समिति हल्द्वानी का भी अवलोकन किया, जिसमें ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि मण्डी परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को अपनी रसीद दिखाना अनिवार्य होगा।

डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ईमानदारी से टैक्स जमा करें ताकि इस प्रक्रिया से किसानों और मण्डी से जुड़े सभी वर्गों का समुचित विकास हो सके और उत्तराखंड के दूर-दराज के किसानों को भी लाभ मिल सके।

उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में बिना टैक्स का माल पकड़ा गया, तो इसके लिए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन टैक्स चोरी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें।