हल्द्वानी : भूकंप के झटको से डोली उत्तराखंड की धरती..

खबर शेयर करें -

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 थी, लेकिन अभी तक किसी भी नुकसान या जानहानि की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील उत्तराखण्ड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार शाम 7 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। बताया गया है कि भूकंप के ये तेज झटके उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर आदि जिलों में महसूस किए गए हैं।

भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 5.0 मेग्नीट्यूड थी तथा गहराई 20 किमी बताई गई है। जिला आपदा परिचालन केंद्र चम्पावत ने भूकंप की पुष्टि की है। आपको बता दें कि भूकंप के ये तेज झटके उत्तराखण्ड के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार एवं दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए हैं।

नेपाल के अलावा पड़ोसी देश चीन में भी भूकंप के झटके महसूस होने की खबर है। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। अभी तक भूकंप से नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Breaking News