हल्द्वानी। हीरानगर में शुक्रवार को पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी उत्तरायणी कौतिक को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
बैठक में पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने मेले में लगने वाली दुकानों, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कुमाऊनी लोक गायकों और शोभायात्रा को भव्य रूप देने पर विचार-विमर्श किया।
सदस्यों ने 2025 में आयोजित होने वाले उत्तरायणी कौतिक को भव्य रूप देने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इसके अलावा यह तय किया गया कि इस साल उत्तरायणी कौतिक 7 जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा।
बैठक में लिए गए निर्णयों से आयोजन की सफलतापूर्वक तैयारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। साथ ही कुमाऊं के हर जिले एवं कस्बे में उत्थान मंच द्वारा अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर पर्वतीय समाज को एक जुट कर कुमाऊनी संस्कृति का प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में साल्ट में हुई बस दुर्घटना के घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। साथ ही जो लोग असमय काल के गाल में समा गए, उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैठक में मंच के संरक्षक हुकुम सिंह कुंवर, अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल, महासचिव यूसी जोशी, सचिव देवेंद्र तोलिया, कोषाध्यक्ष त्रिलोक बनौली, आयव्यय निरीक्षक कैलाश जोशी, धर्म सिंह बिष्ट, श्रीमती पुष्पा सम्मल, लक्ष्मण सिंह मेहरा, संदीप भैसोड़ा, बृजमोहन सिंह बिष्ट, जे ललित प्रसाद, यशपाल टम्टा, नरेंद्र सिंह बगड़वाल सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।