हल्द्वानी । पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु, दीपक मेवाड़ीय, भूपाल नयाल, और नारायण सिंह बरगली के संयुक्त नेतृत्व में ओखलाकांडा विकासखंड में ध्वस्त संचार व्यवस्था के खिलाफ BSNL कार्यालय के बाहर एक धरना प्रदर्शन किया गया।
धरने में आक्रोशित ग्रामीणों ने खराब संचार व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। प्रदर्शनकारियों ने BSNL कार्यालय में तालाबंदी करने की कोशिश की, जिसके बाद कोतवाली पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया। हालांकि, खराब संचार व्यवस्था के कारण आन्दोलनकारी किसी भी बातचीत के लिए तैयार नहीं थे।

हरीश पनेरु के हस्तक्षेप से स्थिति बिगड़ने से टल गई, और जिला दूरसंचार महाप्रबंधक ने लिखित समझौते के लिए सहमति जताई। बैठक में यह तय हुआ कि ओखलाकांडा विकासखंड में OFC केबल बिछाने के लिए टेंडर प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू की जाएगी। इस मामले में क्षेत्रीय सांसद श्री अजय भट्ट जी से फोन वार्ता के दौरान, पनेरु ने सहयोग की मांग की, जिस पर सांसद ने महाप्रबंधक संजय प्रसाद को जल्द ही हल निकालने के निर्देश दिए।

धरने में शामिल लोगों ने साफ किया कि गौनियारो, डोबा, मीडार, अघोडा, डूंगरी, पदमपुर, सुवाकोट, पोखरी, अमजड, डाल, कन्या, पतलोट, ताल, ककोड़ आदि क्षेत्रों में दूरसंचार सेवा ठप्प हो चुकी है। हरीश पनेरु ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि या तो वे अपने टावर हटा लें या फिर संचार व्यवस्था को ठीक करें।
पनेरु ने क्षेत्रीय सांसद श्री अजय भट्ट जी का आभार व्यक्त किया, लेकिन चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समय पर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वह अपने आवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

धरने में विपन पनेरू, खिमेश पनेरु, चंदन पनेरु, ईश्वर आर्या, बबलू आर्या, कमल परगांई, पंकज परगांई, अजल मेवाड़ी, उमेश रुवाली, नैतिक सुयाल, और गूडडू गौनिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
